- सोमवार की देर शाम हुई थी घटना
- नवोदय विद्यालय समिति के अध्यक्ष सह डीएम के निर्देश पर प्राचार्य ने किया कार्रवाई
परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना के करमली हाता स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार की शाम सिनियर व जूनियर छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोषी 15 छात्रों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड की कार्रवाई करते हुए छात्रों को उनको अभिभावकों को बुलाकर घर भेजने की कार्रवाई मंगलवार को शुरू कर दी गयी. बताते चलें कि सोमवार की संध्या इवनिंग असेंबली के दौरान सीनियर व जूनियर क्लास के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें सिनियर वर्ग के छात्रों ने जूनियर वर्ग के छात्रों को जमकर पिटाई कर दी. बाद में प्राचार्य ने पुलिस के सहयोग से जख्मी छात्रों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल छात्र में नौवीं कक्षा का आयुष राज, दसवीं कात्र अभिजीत जायसवाल व सुल्तान सोनी शामिल है.
वहीं मामूली रूप से जख्मी छात्रों का उपचार जवाहर नवोदय विद्यालय के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया था.इधर मंगलवार को मारपीट के मामले में डीएम अमित कुमार पांडे ने प्राचार्य डॉ एसबी मिश्र को तलब किया था. जहां प्राचार्य द्वारा वस्तु स्थिति से अवगत कराने के बाद नवोदय विद्यालय समिति के अध्यक्ष सी डीएम अमित कुमार पांडे ने तत्काल दोषी छात्रों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया.ताकि विद्यालय का शैक्षणिक माहौल प्रभावित न हो.
हालाकि घटना के बाद जहां विद्यालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल था, वहीं बुधवार को छात्र सहमे हुए नजर आ रहे थे. इधर डीएम का निर्देश मिलने के बाद प्राचार्य डॉ एसबी मिश्र ने बताया कि तत्काल प्रभाव से दोषी पाएं गए 15 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उनके अभिभावकों को बुलाकर छात्रों को घर भेजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वहीं दूसरी ओर बताया जाता है कि पीड़ित छात्र के अभिभावक विद्यालय पहुंच अपना विरोध जताना शुरू कर दिया था.परंतु विद्यालय प्रशासन द्वारा कार्रवाई का भरोसा देने के बाद वे शांत हुए. वहीं दूसरी ओर प्राचार्य ने बताया कि जेएनवी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. कैंपस पूरी तरह सुरक्षित है तथा पठन पाठन की प्रक्रिया पूर्व की भांति शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है.