परवेज अख्तर/सिवान: श्रम संसाधन विभाग द्वारा भवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड के अधीन निबंधित निर्माण श्रमिकों को निबंधन-पत्र एवं लाभुकों के बीच चेक वितरण हेतु जिला स्तरीय एकदिवसीय शिविर/कार्यशाला का आयोजन सोमवार को शहर के टाउन हाल में हुआ। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, सांसद कविता सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि जिले में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अधीन पांच जून से 19 जून के बीच कुल 15 दिनाें में 15 हजार निर्माण श्रमिकों का निबंधन किया गया है। उन्होंने निर्धारित समयावधि में लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर श्रम विभाग के सभी पदाधिकारियों, कार्यपालक सहायकों, पीआरएस आदि को धन्यवाद दिया। साथ ही सभी श्रमिकों को बोर्ड में निबंधन करने का अनुरोध किया और उनसे मिलने वाली सभी योजनाओं और लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
590 निबंधित श्रमिकों का आवेदन किया गया है स्वीकृत :
श्रम अधीक्षक ने बताया कि बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित योजनाओ के लाभ के लिए कुल 590 निबंधित श्रमिकों का आवेदन स्वीकृत किया गया है। जिसके लिए वितरण की कुल राशि 2,46,72,440 रुपये हैं। कार्यक्रम के दौरान सुविंदर शर्मा को पितृत्व लाभ के लिए छह हजार, अभिलाष कुमार, कृष्णा कुमार, पवन कुमार पासवान व सत्येंद्र कुमार को स्वाभाविक मृत्यु लाभ के लिए दो लाख, मोहर साह को विवाह के लिए 50 हजार, काजल कुमारी और अमृता कुमारी को नकद पुरस्कार में 15 हजार का चेक दिया गया। इसके साथ ही 200 श्रमिकों के बीच निबंधन- पत्र का भी वितरण किया गया। मौके पर वरीय अपर समाहर्ता आयुष अनंत, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार, वृषभानु कुमारी चंद्रा, अनुराधा किशोर, प्रियंका कुमारी सहित अन्य पदाधिकारीगण व श्रमिक उपस्थित थे।