परवेज अख्तर/सिवान: रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका, जीरादेई द्वारा मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक कृष्णा गुप्ता, वरीय अपर समाहर्ता विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की 15 कंपनियों यथा क्वेस क्राप, अरविंद मिल, एनआईआईटी फाउंडेशन, एसआईएस सिक्योरिटी, जी4एस सिक्योरिटी, आरएसएटीआई आदि शामिल हुई। मेले में कुल 1255 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया। इसमें प्रखंड अंतर्गत 205 बेरोजगार युवक, युवतियों का सीधे चयन किया गया।
साथ ही 322 उम्मीदवारों का प्रशिक्षण उपरांत रोजगार के लिए चयन किया जाएगा। रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवक-युवतियों के चेहरे खुशी से खिल उठे थे। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि राेजगार मेला का आयोजन करने से युवाओं को मौके पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं। वहीं चयनित युवक-युवतियों ने सरकार की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा डीएम ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु सरकार द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अनिवार्य रूप से अपना नाम जुड़वा ले तथा आगामी चुनाव में लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने। मौके पर अंचलाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका जिला रोजगार प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जिला सामाजिक विकास प्रबंधक, जिला सामुदायिक वित्त प्रबंधक सहित जीविका के प्रखंड कैडर, प्रखंड के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।