परवेज अख्तर/सिवान: उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न जगहों से ड्रोन एवं श्वान दस्ता की मदद से नौ हजार किलोग्राम शराब को नष्ट किया। जबकि शराब पीने के आरोप में 21 एवं शराब की बिक्री करने के आरोप में 10 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि समाहर्ता के आदेश के आलोक में मद्यनिषेध नीति के सफल के लिए छापेमारी की गई। इसमें शराब पीने और बेचने के आरोप में कुल 31 लोगों गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुल चेक पोस्ट, धरनी छापर चेक पोस्ट, अस्पताल रोड, सब्जी बाजार, हुसैनगंज, पासी टोला, सरसा, छोटपुर, हकाम सहित अन्य जगहों पर की गई। छापेमारी अभियान के दौरान 22.30 लीटर देसी शराब एवं 5.4 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। छापेमारी अभियान में निरीक्षक मुंजेय कुमार, अवर निरीक्षक सुमेधा कुमारी, मनोज कुमार राय, धर्मेंद कुमार, एएसआइ सुनील यादव, बसंत महतो आदि शामिल थे।