- शिकायत मिलने पर जवाबदेही संबंधित प्रखंड के बीडीओ, नगर परिषद व नगर पंचायत के ईओ की होगी
- आधार कार्ड की छाया प्रति ले दो रुपये प्रति कार्ड के हिसाब से बांटेंगे
- डोर टू डोर वितरण करेंगे वितरण, जनप्रतिनिधि या राजनीतिज्ञ नहीं रहेंगे
परवेज अख्तर/सिवान: सीवान सदर अनुमंडल क्षेत्र के दस अनुमंडल व एक नगर परिषद व एक नगर पंचायत क्षेत्र के आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से नए राशन कार्ड बनाने के लिए प्रपत्र क व राशन कार्ड में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन के लिए प्रपत्र ख से आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। नए आवेदनों में स्वीकृति के बाद राशन कार्ड का वितरण सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन सदर एसडीओ के कार्यालय परिसर में कैंप लगाकर वितरण किया गया। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कैसर जमाल भी मौजूद थे। एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में 36 हजार 297 नए राशन कार्ड बने हैं।
दो से तीन दिन में इनका वितरण कर लेना है। सही लाभुक की पहचान कर आधार कार्ड की छाया प्रति प्राप्त करते हुए राशन कार्ड को वितरण पंजी पर हस्ताक्षर या निशान लेकर निर्धारित शुल्क दो रुपये प्रति राशन कार्ड के हिसाब से वितरण करना है। सदर एसडीओ ने बताया कि नए राशन कार्ड का वितरण सिर्फ सरकारी कर्मी डोर टू डोर वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान कोई भी जनप्रतिनिधि या राजनीतिक दल द्वारा वितरण नहीं किया जायेगा। यहां तक कि राशन कार्ड के वितरण के दौरान मौजूद भी नहीं रहेंगे। कहा कि राशन कार्ड वितरण में किसी तरह की शिकायत मिलने पर इसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्रखंड के बीडीओ, नगर परिषद व नगर पंचायत के ईओ की होगी।