सिवान: जिले में दो दिनों में हुई 39.19 एमएम वर्षा, जगह-जगह जलमाव से बढ़ी परेशानी

0

परवेज अख्तर/सिवान: मानसून आने के बाद जिले में वर्षा का दौर जारी है। दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र पानी-पानी हो गया है। वहीं मौसम सुहाना हो जाने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिली है। जिला सांख्यिकी विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दो दिनों में जिले में औसत 39.19 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। वर्षा होने से जगह-जगह जल-जमाव की स्थिति बन गई है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक वर्षा 78.6 एमएम भगवानपुर हाट प्रखंड में व सबसे कम पांच एमएम वर्षा दरौली में हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से बनी जलजमाव की समस्या :

वर्षा का असर सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। कारण कि शहर की अधिकांश मुख्य सड़कों पर जलजमाव हो गया है। गली मोहल्लों की स्थिति तो नारकीय हो गई है। शहर में जो नए क्षेत्र शामिल हुए हैं वहां तो घर से बाहर भी कदम रखना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके नगर परिषद द्वारा जलजमाव से दूर करने की प्लानिंग बरसात से पहले नहीं की गई। इसका नतीजा मानसून शुरू होने के बाद शहर के लोग भुगत रहे हैं। शहर के सभी गली-मोहल्ले और मुख्य सड़कों पर भी जलजमाव की स्थिति है। शहर के अस्पताल रोड, बबुनिया रोड, सिसवन मोड़, डीएवी मोड़ से शांति वट वृक्ष, पुरानी किला रोड, शहीद इस्माइल तकिया रोड, तेलहट्टा बाजार रोड सहित अन्य मुख्य सड़कों पर जलजमाव से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नालियों की सफाई व्यवस्था नहीं कराई गई है। इस वजह से बारिश का पानी नालियों के माध्यम से बाहर नहीं निकल रहा है। नतीजतन सभी जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।