सिवान: धूमधाम से मना जिला का 50वां स्थापना दिवस

0
siwan jn

परवेज अख्तर/सिवान: जिला का 50वां स्थापना दिवस व देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की 138वीं जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शहर के गांधी मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री आलाेक कुमार मेहता ने सभी योजनाओं को ससमय आम नागरिक तक पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत करते हुए जिलेवासियों को बधाई दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लगाए गए थे विभिन्न विभागों के स्टाल :

जिला स्थापना दिवस को लेकर गांधी मैदान परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया था। इस दौरान गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्टाल का शुभारंभ किया। साथ ही स्टालों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारियां भी ली। जानकारी के अनुसार इसमें जीविका द्वारा सतत जीविकाेपार्जन योजना, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा ट्राइसाइकिल एवं विभिन्न योजनाओं की जागरुकता से संबंधित स्टाल,ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा, जल जीवन हरियाली से संबंधित स्टाल, जिला पंचायती राज विभाग द्वारा सोलर लाइट, जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित स्टाल, मद्य निषेध आबकारी विभाग द्वारा मद्य निषेध से संबंधित जागरुकता, बाल विकास परियोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि/उद्यान/आत्मा, राजस्व विभाग से संबंधित स्टाल, स्वास्थ्य, उद्योग विकास एवं कलस्टर से संबंधित, सड़क सुरक्षा व परिवहन विभाग की विभिन्न योजना, कल्याण व पंचायती राज विभाग से संबंधित स्टाल शामिल थे।