परवेज अख्तर/सिवान: श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय द्वारा शहर के महादेवा रोड स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में गुरुवार को एकदिवसीय जाब कैंप का आयोजन किया गया। जिला नियाेजन पदाधिकारी राजेश कुमार व नियोक्ता कंपनियों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर जाब कैंप का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान इच्छुक कुल 75 आवेदकों ने जाब के लिए आवेदन दिया। इसमें से 51 आवेदकों का साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से चयन कर लिया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि लावा इंटरनेशनल लिमिटेड व प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित रोजगार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रत्येक माह जाब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित युवाओं को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित तीनों योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। मौके पर डीएसएम कामेश्वर कुमार व चंदन धारी प्रसाद, डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक मो. इम्तेयाज सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।