सिवान: धूमधाम से मना जिला का 51वां स्थापना दिवस

0

गांधी मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आमजनों को दी गई योजनाओं की जानकारी

परवेज अख्तर/सिवान: जिला का 51वां स्थापना दिवस व देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, सांसद कविता सिंह, जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा, एमएलसी विनोद जायसवाल, विरेंद्र नारायण यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, नगर परिषद उपसभापति किरण गुप्ता ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सिवान की धरती पर क्रांतिकारियों व बुद्धिजीवियों की लंबी फेहरिस्त है। उन्होंने जिले के विकास के लिए निरंतर कार्य करने और जिला को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने हेतु सरकार की सभी योजनाओं को ससमय आम नागरिक तक पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत करते हुए जिलेवासियों को बधाई दी। वहीं देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर कहा कि उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें राजेंद्र बाबू एवं देशरत्न कहकर बुलाया जाता था। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान सभी गणमान्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लगाए गए थे विभिन्न विभागों के स्टाल :

जिला स्थापना दिवस को लेकर गांधी मैदान परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया था। इस दौरान जिलाधिकारी सहित गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्टाल का शुभारंभ किया। साथ ही स्टालों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारियां भी ली। जानकारी के अनुसार इसमें जीविका द्वारा सतत जीविकाेपार्जन योजना, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा ट्राइसाइकिल एवं विभिन्न योजनाओं की जागरुकता से संबंधित स्टाल, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा, जल जीवन हरियाली से संबंधित स्टाल, जिला पंचायती राज विभाग द्वारा सोलर लाइट, जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित स्टाल, मद्य निषेध आबकारी विभाग द्वारा मद्य निषेध से संबंधित जागरुकता, बाल विकास परियोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि/उद्यान/आत्मा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित स्टाल, स्वास्थ्य, उद्योग विकास एवं कलस्टर से संबंधित, सड़क सुरक्षा व परिवहन विभाग की विभिन्न योजना, कल्याण व पंचायती राज विभाग से संबंधित स्टाल शामिल थे।