परवेज अख्तर/सिवान: शहर के जैक मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल के सर्जरी विभाग के मुख्य सर्जन डा. एनके प्रसाद, एनेस्थीसिया के डा. यूएस मधुप तथा अस्पताल की टीम द्वारा एक महिला का आपरेशन कर उसके पेट से साढ़े छह किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया। जैक मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के चेयरमैन डा. एहतेशाम अहमद ने बताया कि उस महिला के पेट में सात साल से दर्द थाा। सीटी स्कैन कराने पर स्पष्ट हुआ कि मरीज को एब्डोमिनल पेल्विक मास (ट्यूमर) के साथ-साथ यूटरिन फाइब्रायड भी है। कठिन केस होने के कारण विभिन्न प्रकार के जांच के उपरांत जैक मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल के सर्जरी विभाग ने यह निर्णय लिया कि उसका आपरेशन किया जाए। करीब तीन घंटे तक चले आपरेशन के बाद उसके पेट से छह किलो 500 ग्राम का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल दिया गया, फिर इसके बाद हिस्टेक्टोमी किया गया।
महिला मरीज सर्जरी के बाद स्वस्थ है। चेयरमैन ने बताया कि अस्पताल में अनुभवी सर्जनों की टीम उपलब्ध है और उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के कठिन से कठिन सर्जरी की क्रियाएं लगातार की जाती हैं। अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के कारण अब मरीजों को बहुत सारे इलाज सिवान स्तर पर ही उपलब्ध हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पहले मरीजों को विभिन्न प्रकार के कठिन इलाज के लिए पटना या बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होने के कारण उनका इलाज यहां संभव है। ज्ञात हो कि डायबिटीज के क्षेत्र में नई जानकारी और चिकित्सा में जैक मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल सेंटर आफ एक्सीलेंस बन रहा है जबकि इनफर्टिलिटी स्त्री बांझपन में भी बेशुमार मरीजों को यहां सफलता प्राप्त हुई है।