सिवान: 41 परीक्षा केन्द्रों पर 66787 छात्र-छात्राएं देंगे मैट्रिक परीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सीवान अनुमंडल के 29 जबकि महाराजगंज अनुमंडल के 7 परीक्षा केन्द्रों पर चल रही इंटरमीडिएट की परीक्षा अगले सप्ताह 14 फरवरी को समाप्त हो जायेगी। इसके साथ ही अगले सप्ताह में 17 फरवरी से जिले के 41 परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में शुरू होगी। सीवान अनुमंडल क्षेत्र में 34 व महाराजगंज अनुमंडल में 7 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में इस बार 66787 छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, इसमें छात्रों की संख्या 34028 व छात्राओं की संख्या 32757 है। सीवान अनुमंडल के 34 परीक्षा केन्द्रों पर छात्र-छात्राएं व महाराजगंज के सात परीक्षा केन्द्रों पर सिर्फ छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा देंगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर सीवान अनुमंडल में परीक्षार्थियों की संख्या 55524 है, इसमें पहली पाली में 28228 व दूसरी पाली में 27296 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा देंगे। पहली पाली में 17573 छात्र व 10653 छात्रा जबकि दूसरी पाली में 16455 छात्र व 10841 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। इसी प्रकार से महाराजगंज अनुमंडल में महिला परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11263 है। पहली पाली में 5577 व दूसरी पाली में 5686 छात्राएं परीक्षा देंगी। इस बीच 17 फरवरी से शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा की शिक्षा विभाग ने स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। विभागीय निर्देशानुसार बड़े बेंच पर अधिकतम दो छात्र-छात्रा व छोटे बेंच पर एक छात्र-छात्रा के बैठने की व्यवस्था केन्द्राधीक्षक को अपने स्तर से करने का निर्देश दिया गया है।