परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न इलाकों में नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के लिए मद्य निषेध विभाग के सचिव केके पाठक के आदेश एवं डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर जिले के विभिन्न इलाकों में सीवान छपरा गोपालगंज उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर बुधवार को एस ड्राइव अभियान चलाया गया।उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है। इसको लेकर बड़े पैमाने पर सीमावर्ती क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शराब की तस्करी एवं शराब पीने के मामले में 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि शराब पीने के मामले में 58 शराबियों को गिरफ्तार किया गया जबकि शराब की तस्करी करने व बेंचने के मामले 20 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि मैरवा लक्ष्मीपुर ढाला के समीप ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कर शराब पीने के मामले में 35 शराबियों को गिरफ्तार किया गया। शराब की तस्करी करने एवं एवं बेचने के दौरान बरामद 160 लीटर अवैध देशी व विदेश शराब जब्त की गयी। बरामद शराब की अनुमानित कीमत बाजार में डेढ़ लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के कइलटोला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट हसनपुरा बाजार नौतन थाना क्षेत्र के साधु चन्द्रिका मोड़ ,असांव थाना क्षेत्र के पिपरहिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंधवारा मैरवा थाना क्षेत्र के घरनी छापर गुठनी थाना क्षेत्र के मेहरौना चेकपोस्ट समेत कई इलाकों में छापेमारी की गयी। मौके पर इंस्पेक्टर समरजीत सिंह गुंजेश कुमार एसआई सुमेधा कुमारी बसंत कुमार चंदन कुमार एएसआई धर्मेंद्र बैठा धर्मेंद्र राम राकेश कुमार राम अमित कुमार राय धनेश्वर पंडित आदि थे।