परवेज अख्तर/सिवान: उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान के तहत खुलेआम शराब बेचने एवं शराब पीने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर समरजीत सिंह ने बताया कि जिले के जामो थाना क्षेत्र के रुदलहाता, राछोपाली व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में विशेष अभियान के तहत छापेमारी की गई। इसमें शराब बेचने के मामले में एक महिला समेत तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसमें जामो थाना क्षेत्र के रुदलहाता गांव के रामनाथ राम उपेंद्र साह नगर थाना क्षेत्र के किशुन कटरा गांव के किशन राम की पत्नी कलावती देवी हैं।
जबकि शराब पीने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें जामो थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के बुलेट रावत कुचायकोट के शिवराजपुर गांव के मुन्ना शर्मा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव के विनोद मिश्रा खैरा के सुरेश राम नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी बीरबल महतो को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया। मौके पर एसआई सुमेधा तुम्हारी अनूप कुमार बसंत कुमार कृष्णा पासवान समेत उत्पाद के जवान थे।