सिवान: 24 केंद्रों पर 8206 अभ्यर्थियों ने दी सिपाही भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान: केंद्रीय चयन पर्षद के तहत बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को तीसरे चरण की लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। चयन पर्षद द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार जिले के 24 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा का संचालन किया गया। वहीं परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। हालांकि परीक्षा के दौरान कहीं से भी कोई कदाचार की सूचना नहीं है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 12 हजार 483 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें 8206 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि चार हजार 278 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बता दें कि 21 को चौथे चरण, 25 को पांचवें चरण तथा 28 अगस्त को छठवें चरण को एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीएम-एसपी सहित अन्य पदाधिकारी लेते रहे परीक्षा केंद्रों का जायजा :

डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे। साथ ही नकलमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर पदाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। इसके अलावा सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारीगण भी परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे थे। वहीं परीक्षा के दौरान पुलिस की नजर ना सिर्फ परीक्षा केंद्रों पर रही। बल्कि स्थानीय लाज, होटल, विवाह भवन सहित कोचिंग संस्थानों व फोटो स्टेट की दुकानों तक सतर्कता रही।