- मोहल्लों में चलाया गया डोर टू डोर डिस्कनेक्शन अभियान
- 32 लाख 53 हजार से अधिक का बकाया है बिजली बिल
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के मोहल्लों में कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर बुधवार को डोर टू डोर डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व शहरी सहायक अभियंता अभय मौर्य ने की। जेई शशिभूषण कुमार के साथ श्रीनगर सुदर्शन चैक से सूता फैक्टी तक दुकान में डिस्कनेक्शन किया गया। छह दुकानदारों का कनेक्शन कटा। इनपर दो लाख 83 हजार का बिल बकाया है। वहीं 15 बकाएदारों को नोटिस थमाया गया। सात दुकानदारों ने ऑन द स्पॉट सुविधा एप के माध्यम से एक लाख 10 हजार रुपये का भुगतान किया। वहीं इस्लामियानगर, सिसवन ढाला, लक्ष्मीपुर एयरटेल मोड़ के पास, हनुमंत नगर व कृष्णापुरी में 15 लोगों का कनेक्शन काटा गया। इन सभी पर 12 लाख 20 हजार का बिल बकाया है।
सेक्शन एक जेई आफताब आलम ने तुरहाटोली दस बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा। इन पर तीन लाख 30 हजार से अधिक का बिल बकाया था। बबुनिया रोड में तीन पर एक लाख 70 हजार व दक्खिन टोला में 17 पर ढाई लाख रुपये के बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। दूसरी ओर शहर के कागजी मोहल्ला, दलदरी व दिनदयालनगर में जेई नागेन्द्र कुमार ने 25 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा। कागजी मोहल्ले में 15 लोगों पर साढ़े सात लाख रुपये, दलदरी में 18 लोगों पर साढ़े तीन लाख रुपये व दिनदयाल नगर में तीन लोगों पर डेढ़ लाख रुपए बकाया पर कनेक्शन काटा गया। मौके पर सोनू, मदन यादव, ध्रुव, योगेन्द्र, लड्डन समेत कुल 12 मानवबल शामिल थे।