सिवान: उत्पाद विभाग की विशेष अभियान में 88 लोगों की हुई गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान: उत्पाद विभाग ने बुधवार को विशेष छापेमारी अभियान में बीस शराब धंधेबाज एवं 68 शराब पीने वालों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 12.5 लीटर देशी एवं चुलाई शराब व 3.370 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तारी से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। टीम ने सभी आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद कुछ लोगों को जेल भेज दिया वहीं कुछ लोगों से जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया है। गिरफ्तार के बाद बुधवार एवं गुरुवार को उत्पाद विभाग के बाहर काफी लोगों की भीड़ देखने को मिली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि मद्य निषेध विभाग पटना के अपर सचिव केके पाठक के निर्देश पर स्पेशल टीम बनाकर विशेष छापेमारी की गई थी। इसमें महाराजगंज पुरानी बाजार, आंबेडकर नगर, नौतन थाना क्षेत्र के साहपुर पूल, रामपुर चीनी मिल, मैरवा थाना क्षेत्र के नौतन मोड़, मैहनिया, धरनीछापर, जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा, बसंतपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया, बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया बाजार, पड़ाहपुर, नरहरपुर सहित अन्य जगहों पर संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया था।