सिवान: दो दिनों में विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान 8836 ने किया आवेदन

0

परवेज अख्तर/सिवान: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता बनाने के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया है। विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान मुख्य रुप से 18-19 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को फोकस किया गया है। जिला निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 4276 आवेदकों ने आवेदन जमा किया। इसमें 18-19 आयुवर्ग के 1150 आवेदक, 19 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 2348 व अन्य आयुवर्ग के 3498 आवेदकों ने नाम जाेड़ने को लेकर फार्म छह जमा किया। वहीं 430 आवेदकों ने फार्म सात व 348 आवेदकों ने फार्म आठ जमा किया। वहीं दूसरी ओर रविवार को दूसरे दिन कुल 4560 आवेदकों ने आवेदन जमा किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें 18-19 आयुवर्ग के 1091 आवेदक, 19 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 2594 व अन्य आयुवर्ग के 3685 आवेदकों ने नाम जाेड़ने को लेकर फार्म छह जमा किया। वहीं 603 आवेदकों ने फार्म सात व 272 आवेदकों ने फार्म आठ जमा किया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद ने बताया कि मतदाता सूची अपडेट करने के लिए नौ दिसंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। पुनरीक्षण अभियान में वोटर बनाने, नाम काटने व संशोधन आदि की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में जिन युवाओं की उम्र एक जनवरी 2024 को 18 साल हो रही है, वह फार्म संख्या छह भरकर मतदाता बन सकते हैं। दावा आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।