सिवान: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में 91 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा जिले के तीन केंद्रों पर मंगलवार को दोनों पालियों में शांतिपूर्ण माहौल में हुई। इस दौरान 91 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी का निष्कासन कदाचार के आरोप में नहीं किया गया। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी की गई थी। इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले गेट पर ही तलाशी ली गई। कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में 1435 की जगह 1376 परीक्षार्थी शामिल हुए और 59 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 277 की जगह 245 परीक्षार्थी शामिल हुए और 32 अनुपस्थित रहे। इसके पूर्व शहर में बने तीन केंद्र डीएवी उवि सह इंटर कालेज,आर्य कन्या उवि व वीएम उवि सह इंटर कालेज में आयोजित परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को मुख्य गेट पर कड़ाई से जांच के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू हुई। परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पूर्व कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। इधर परीक्षा के कदाचारमुक्त व सफल संचालन को लेकर सभी तीनों केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व गश्ती दल दंडाधिकारी की व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की गई थी।इधर परीक्षा की पल पल गतिविधि पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही थी। परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक डिवाइस,चिट पुर्जे आदि परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने पर मनाही रही।