परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी पुलिस ने चैनपुर के खलका बाजार में छापेमारी कर 50 लीटर देसी शराब व एक बाइक बरामद की है। ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि पुलिस को आता देख शराब तस्कर फरार हो गया। इस मामले में गंगपुर सिसवन निवासी सोनू कुमार यादव के विरुद्ध प्राथमिकी कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
विज्ञापन
		
  
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													