सिवान: पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती समारोह को सफल बनाने का आह्वान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के हरिहरपुर कला गांव में रविवार को पूर्व मंत्री डा. कृष्ण सिंह की जयंती समारोह की सफलता के लिए बैठक हुई। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद डा. अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हुए। बैठक में पटना के कृष्ण मेमोरियल हाल में 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्रथम मुख्यमंत्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह व संचालन पूर्व जिप सदस्य प्रदुमन राय ने की। राज्यसभा सांसद ने कहा कि वे सभी को न्योता देने आए हैं कि अधिक से अधिक संख्या में सभी लोग पटना में आयोजित इस जयंती समारोह में शिरकत करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि कृष्ण बाबू जात-पात से ऊपर उठकर काम करते थे। वे जिस समाज से आते हैं उसी समाज के लोगों के पास सबसे अधिक भूमि थी, लेकिन वे बिहार के हित में जमींदारी उन्मूलन का काम शुरू किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में डा. कृष्ण सिंह के मूल्यों और आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। मौके पर जिला परिषद सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रदुमन राय, पूर्व प्रमुख उषा देवी, महेश्वर सिंह, मृत्युंजय सिंह, धनंजय सिंह, रविशंकर प्रसाद, कमल देव नारायण शुक्ला, चमन, सुबोध सिंह, रजनीश सिंह, रजनीकांत सिंह, दीप नारायण सिंह, प्रमोद दुबे, लवलीन चौधुर, शैलेंद्र यादव, हबीबुर रहमान, यशवंत कुमार, मनोज कुमार सिंह, अर्जुन यादव, पंकज कुमार सिंह, मनोकामना सिंह आदि मौजूद थे।