सिवान: आरवाईए की राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर सिवान में हुई बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान में शुक्रवार को आरवाईए की हुई बैठक जिसमें आरवाईए के प्रदेश अध्यक्ष आफताब आलम उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आफताब ने कहा कि देश आजादी के 75वे साल में प्रवेश कर चुका है और इसी साल देश के नौजवानों के क्रांतिकारी आंदोलन की बुलंद आवाज इंकलाबी नौजवान सभा का 7 राष्ट्रीय सम्मेलन 10 से 11 सितंबर को 1857 क्रांति हुल विद्रोह के नायक बिरसा मुंडा nilamber-pitamber और सिद्धू कानो की धरती झारखंड में होने जा रहा है हमारा मुल्क नौजवानों का मुल्क है यहां आधी से अधिक आबादी 25 साल से कम उम्र की नौजवानों की है और 62% आबादी 15 से 59 के बीच की उम्र की है कोई भी देश अपनी नौजवान आबादी को सम्मानजनक रोजगार देख कर ही तरक्की कर सकता है विकास और विश्व गुरु के शोर-शराबे के बीच बेरोजगारी व महंगाई का ऐसा खराब आलम आजाद भारत में कभी नहीं हुआ था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संप्रदायिक भावनाएं भड़का कर फूट डालने वाली मुद्दों पर महीनों बहस करने वाली मीडिया के लिए रोजगार कोई सवाल नहीं है सरकार और मीडिया नौजवानों के बीच नफरत बांटने के कारोबार में मस्त हैं अग्नीपथ जैसे विनाशकारी योजनाएं ला करके देश को बर्बाद करने की कोशिश हो रही है देश में जितने भी परीक्षाएं हो रही है वह धांधली के शिकार होकर के और नौजवान को केवल हर साल फॉर्म भरवाने का काम किया जा रहा है ऐसे में देश के नौजवानों को इंकलाबी नौजवान सभा का झंडा को थाम ते हुए सदस्य बनना चाहिए और देश में बेरोजगारी धार्मिक उन्माद के खिलाफ रोजगार और न्याय के लिए लड़ना चाहिए ।

आरवाईए के प्रदेश सहसचिव जयशंकर पंडित और प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड में होने वाला राष्ट्रीय सम्मेलन में सिवान से सैकड़ो नौजवान भाग लेंगे और इससे पहले सदस्यता और नौजवानों को गोलबंद करने के लिए गांव गांव पद यात्रा करते हुए 28 अगस्त को आरवाईए सिवान जिला का सम्मेलन किया जाएगा। इस बैठक में योगेंद्र यादव, तारकेस्व यादव, पंकज यादव, प्रदीप कुशवाहा, अनीश कुशवाहा , इन्द्रजीत कुशवाहा, जगजीतन शर्मा, पुष्पेंद्र पासवान, सौकत , नेमत खान, सतेंद्र चौहान, तारकेस्व यादव, अनुराग दुबे , विनोद बसफोर, सहित तमाम नौजवान नेता उपस्थित थे।