परवेज अख्तर/सिवान: अग्नीपथ योजना के विरोध के दौरान सीवान जंक्शन के समीप 91 स्पेशल रेलवे क्रॉसिंग पर आगजनी का धरना प्रदर्शन करने वाले एक प्रदर्शनकारी को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार प्रदर्शनकारी का नाम गुड्डू कुमार है जो हुसैनगंज थाने के प्रतापपुर गांव निवासी जगरनाथ राम का पुत्र है.16 जून को बिना कोई पूर्व सूचना के सीवान स्टेशन यार्ड स्थित गेट संख्या 91 स्पेशल पर 1000 की संख्या में छात्रों के भीड़ द्वारा अग्निपथ नियम के विरोध में रेल परिचालन बाधित करने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक पर आगजनी एवं सीवान स्टेशन पर करते हुए रेल परिचालन बाधित कर दिया गया था तथा मालगोदाम पर खड़ी इंजन इंजन को भी जलाने का प्रयास किया गया था.
उक्त प्रदर्शन के कारण रेल आवागमन पुरी तरह ठप हो गया था. इस घटना के संबंध में आरपीएफ, पोस्ट, सीवान जंक्शन पर मामला सरकार बनाम 1000 प्रदर्शनकारी पंजीकृत किया गया था. प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव साथ उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडे, हेड कांस्टेबल कुमार प्रिय रंजन तथा कांस्टेबल नागेंद्र यादव सभी आरपीएफ पोस्ट सीवान द्वारा उक्त मामले की जांच क्रम में वांछित अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खोज बिन सुरागरस्सी पतारस्सी के दौरान 01 प्रदर्शनकारि गुड्डू कुमार को सीवान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 के पश्चिमी छोर से गिरफ्तार किया गया है.