सिवान: डीएम की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित

0
baithak
  • दारौंदा, सिवान सदर एवं मैरवा के सीओ को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश
  • चिह्नित भूमि का सीमांकन कर अभिलेख तैयार करने के निर्देश

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। सर्वप्रथम संबंधित अंचल अंचलाधिकारियों से आनलाइन दाखिल-खारिज की समीक्षा की गई। आधार सीडिंग में आंदर व महाराजगंज के अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी के कार्यों की प्रगति संतोषप्रद नहीं होने से इनका वेतन अवरुद्ध करने का आदेश दिया गया। वहीं दारौंदा, सदर एवं मैरवा के अंचलाधिकारियों के कार्यों से असंतोष व्यक्त किया गया। साथ ही सभी को इसमें रुचि लेते हुए लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। भूमिहीन परिवारों को चिह्नित कर अभियान बसेरा के तहत पर्चा दिलाने हेतु विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अभियान बसेरा के तहत अनुमंडल महाराजगंज क्षेत्रान्तर्गत किसी भी अंचल से अभी तक कोई पर्चा तैयार नहीं किया गया है। इसको लेकर अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे लोग व्यक्तिगत रुचि लेते हुए चिह्नित भूमि का सीमांकन कर अभिलेख तैयार करें तथा ससमय भूमि सुधार उप समाहर्ता को प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही सीएम डैस बोर्ड/सीपीग्राम/ मुख्यमंत्री के जनता दरबार/आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा एवं जिलाधिकारी के जनता दरबार में प्राप्त भूमि से संबंधित मामलों का प्रत्येक सप्ताह थाना स्तर पर जन सुनवाई में निष्पादन करना सुनिश्चित करने की बात कही गई।

इसके साथ ही अपने-अपने अंचल के कुल जमाबंदी को शत-प्रतिशत आधार सिडिंग कराने का निर्देश दिया गया। डीएम द्वारा प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में संधारित संचिकाओं/अभिलेखों एवं अन्य कागजातों का सुव्यवस्थित रख रखाव के साथ-साथ सभी प्रकार के लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने भी निर्देश दिया गया। समीक्षात्मक बैठक में जिला राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, महाराजगंज, सभी अंचलाधिकारी व सभी राजस्व पदाधिकारी उपस्थित थे।