परवेज अख्तर/सिवान: दरबार कांप्लेक्स से आरपीएफ ने एक टिकट दलाल को नौ टिकट के साथ गिरफ्तार कर लिया। नौ टिकट की कीमत 16 हजार है। गिरफ्तारी के बाद से टिकट दलालों में हड़कप मच गया। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में शहर स्थित दरबार कांप्लेक्स में अवस्थित दानिश ट्रेवल्स दुकान में मेरे नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, उनि अशोक कुमार सिंह, सउनि ब्रजभूषण सिंह, शैलेंद्र कुमार पांडेय, मयंक भूषण तिवारी तथा सिपाही अभिषेक कुमार भारती द्वारा छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान दुकान पर मौजूद लैपटाप, मोबाइल से लागिन कराने के उपरांत नौ व्यक्तिगत पहचान पत्र पर 17 और आगे की कुछ तिथि पर बने टिकट प्राप्त हुए। इस दौरान दुकान संचालक असांव थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी घनश्याम लाल साह को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि मैं आइआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट हूं। तय किराया से अतिरिक्त रुपये कमाने की लालच में व्यक्तिगत पहचान पत्र से टिकट बनाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को बेच देता हूं। वहीं अन्य सामानों के अलावा नकद 29 सौ 50 रुपया बरामद हुआ।