सिवान: कुल 03 लाख 17 हजार 2601 लाभार्थियों को दिया जाएगा वैक्सीन का डोज

0
  • तीन जनवरी से शुरू होगा इनका वैक्सीनेशन
  • सबसे अधिक लाभार्थी बड़हरिया प्रखंड में

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के कुल 03 लाख 17 हजार 2601 लाभार्थियों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। मिली जानकारी के अनुसार तीन जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर वैक्सीनेशन जोरों पर है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में 18 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थी जिले में बने विभिन्न सत्र स्थलों पर वैक्सीन का डोज ले रहे हैं। बताया गया कि कोरोना के तीसरे चरण में बचाव को लेकर वैक्सीनेशन एक महत्वपूर्ण उपाय है। जिले के लाभार्थियों को समय से वैक्सीन का दोनों डोज लेनी चाहिए। विभागीय जानकारी के अनुसार 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के सबसे अधिक लाभार्थियों की संख्या बड़हरिया प्रखंड में हैं। यहां लाभार्थियों की संख्या करीब तीस हजार 763 बतायी जा रही है। वहीं दूसरे स्थान पर गोरेयाकोठी जहां कुल लाभार्थियों की संख्या 21 हजार 146 है जबकि तीसरे स्थान पर सदर प्रखंड है जहां कुल लाभार्थियों की संख्या 19 हजार 656 है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सबसे कम लाभार्थियों की संख्या नौतन प्रखंड में

बताया गया कि जिले में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के सबसे कम लाभार्थियों की संख्या नौतन प्रखंड में है। यहां कुल लाभार्थियों की संख्या करीब 08 हजार 683 जबकि दूसरे स्थान पर बसंतपुर प्रखंड हैं, जहां लाभार्थियों की संख्या कुल 10 हजार 059 है। लाभार्थियों की संख्या के आधार पर नीचे से तीसरे स्थान पर आंदर प्रखंड हैं, जहां कुल 10 हजार 494 लाभार्थियों की संख्या है।