सिवान: गलत निविदा आवंटन करने का लगाया आरोप

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक सहायक के रूप में कार्यरत संविदा कर्मी पर अनाधिकृत रूप से रुपये के बल पर लेन-देन कर गलत निविदा आवंटन करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में नीलमणि दुबे, विकास कुमार, राजू कुमार, हरेंद्र प्रसाद सहित अन्य ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया है कि प्रभारी योजना सहायक रंजीत कुमार की प्रतिनियुक्ति 2016 में संविदा कर्मी के रूप में हुई है, जो अपने रसूख व रुपये के बल पर नियम के विरुद्ध तरीके से लगातार कार्यरत हैं एवं येाजना सहायक का कार्य नियम विरुद्ध कर रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इनके द्वारा निविदा आमंंत्रण सूचना के ग्रुप पर तीन निविदाधारी क्रमश: व्रजेश प्रताप सिंह द्वारा निविदा की राशि से 20 प्रतिशत कम दर , नाजिर हुसैन द्वारा निविदा की राशि से 0.25 प्रतिशत कम दर व अजय कुमार द्वारा निविदा की राशि पर कार्य करने हेतु निविदा डाली गई थी, परंतु प्रभारी योजना सहायक द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को अंधेरे में रखकर उक्त निविदा संचिका में से व्रजेश प्रताप सिंह के कागजात गायब कर उनसे अधिक दर पर अंकित निविदाधारी नाजिर हुसैन के पक्ष में तुलनात्मक विवरणी तैयार कर बुडको को भेजा गया है। उक्त आरोप लगा कर आवेदनकर्ता ने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है।