परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी थाने के चैनपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी केंद्र में चोरी मामले के एक आरोपी किशोर को ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी किशोर घटना का अप्राथमिक अभियुक्त है. अनुसंधान में इसकी संलिप्त उजागर हुयी थी. गिरफ्तार किशोर की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम मुड़ा गांव निवासी जवाहर भगत के पुत्र वकील भगत के रुप में हुईं हैं. ओपी पुलिस ने बताया कि सोमवार को आरोपी को जेल भेजा जायेगा.
विदित हो कि बीते 12 मार्च को चैनपुर बजार स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी केंद्र के मेनगेट का ताला तोड़कर चोरों ने एक डेक्सटॉप, प्रिंटर व एक फिंगर मशीन चुरा लिया था. मामलें में सीएसपी संचालक ब्रजेश सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए चैनपुर ओपी में आवेदन दिया था. घटना के दूसरे दिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिसवन थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम मुड़ा गांव के एक घर से चोरी के सभी सामान बरामद कर लिया था. हालांकि इस दौरान आरोपी घर छोड़ भाग गया था. पुलिस को आरोपी की तलाश बीते दो महीने से थी.