परवेज अख्तर/सिवान: आपदा, जोखिम और आग से बचाव को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से एलइडी वैन के माध्यम से अग्नि सुरक्षा संबंधित जन-जागरुकता अभियान रथ को एडीएम जावेद अहसन अंसारी, वरीय समाहर्ता वृषभानू कुमारी चंद्रा एवं जिला अग्निशमन पदाधिकारी रवि कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडीएम ने बताया कि अग्निकांड की सूचना शीघ्र अग्निशमन पदाधिकारी तक पहुंचाएं, ताकि अग्निशमन वाहनों को ससमय आग बुझाने के लिए त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा जा सके।
वहीं जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि महानिदेशक सह महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं पटना के आदेशानुसार जिला में अगलगी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर जन-जागरुकता अभियान के तहत एलईडी वैन के माध्यम से विगत पांच छह दिनों में विभिन्न चौक-चौराहों , छठ घाटों एवं अति संवेदनशील प्रखंडों एवं गांवों में अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रचार-प्रसार एवं अग्निशमन कर्मियों द्वारा पंपलेट का वितरण किया जाएगा। वहीं क्या करें, क्या न करें का उपाया बताया जाएगा। इसके जरिये भीषण अग्निकांड के दौरान अपने साथ-साथ जानमाल की सुरक्षा के गुण बताया जाएगा।