सिवान: सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों को गुलाब देकर अनुपालन की दी गई सलाह

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न जगहों पर शनिवार को पुलिस सप्ताह मनाया गया। इस मौके पर लोगों को अपराध पर नियंत्रण एवं शराब बिक्री पर नियंत्रण करने के लिए सहयोग की अपील की गई। साथ ही आम लोगों की सुरक्षा को ले जागरूक किया गया। जानकारी के अनुसार महाराजगंज में पुलिस सप्ताह पर एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने राजेंद्र चौंक बिना हेलमेट चला रहे बाइक चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। पदाधिकारीद्वय ने बाइक चालकों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने की सलाह दी। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने लिए जागरूक किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर करीब 50 से अधिक बाइक चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया गया। वहीं पचरुखी थाना परिसर में पुलिस सप्ताह मनाया गया। इस दौरान लोगों से संवाद स्थापित कर क्षेत्र में शांति बनाए रखने तथा अपराध नियंत्रण पर सहयोग की अपील की गई। साथ ही होली व शबेबरात पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। इस मौके पर थानाध्यक्ष रामबालक यादव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्मजीत राम समेत लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह आप पुलिस सप्ताह मना रहे हैं, वैसे ही होली व शबेबरात आपस में मिलजुलकर मनाएं। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पंडित, आरओ अनुभव राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार आडवाणी, नंनदलाल राम, उपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।