परवेज अख्तर/सिवान: नाबार्ड संपोषित एफपीओ अग्रभूमि फार्मर प्रोडयुसर कंपनी लिमिटेड (एएफपीसीएल ) के निदेशक-मंडल की बैठक शहर के महादेवा स्थित एफपीओ के कार्यालय पर आहूत की गई. बैठक को संबोंधित करते हुये सीईओ मनोज मिश्र ने कहा कि कंपनी का समवेशी उत्थान, किसानों तक सरकारी योजनाओं की पंहुच सुनिश्चित करना, क़ृषि आधारित उद्यम की स्थापना व सभी शेयर धारकों को लाभार्जन कराने सहित हैंड होल्डिंग सपोर्ट करना निदेशक -मंडल का प्राथमिक दायित्व है.
एएफपीसीएल के चेयरमैन गौतम पाण्डेय ने कहा कि निदेशक -मंडल शेयर धारकों की अवश्यकताओं व उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप प्लानिंग करे तथा उस पर तीव्र गति से अमल करें ताकि कंपनी के कारोबार का विस्तार हो सके. बैठक में शेयर अलॉटमेन्ट करने, हल्दी -मसाला क्लस्टर के प्रशिक्षण व उद्यम स्थापना, पशु आहार कंपनी से कारोबारी एग्रीमेंट करने, शेयर धारकों की सभी तरह की कारोबारी आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति करने व समुन्नति से सम्बद्धता आदि कई विषयों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये. इस अवसर पर राजीव रंजन सिंह, अमित कुमार, उमा शंकर साह, नीलू द्विवेदी व शशिरंजन सहित सभी निदेशक उपस्थित हुये.