हंसते हुए शहर रक्त वीरों ने किया रक्तदान
परवेज अख्तर /एडिटर इन चीफ :
रक्तदानी मौत को भी ढेर किया करते हैं,
रक्तदान सा कर्म बस शेर किया करते हैं,
मजबूर को देख कर नजर फेरने वाले, सुन
कभी कभी हालात किसी को भी घेर लिया करते हैं ! सोमवार को उपरोक्त लोकोक्ति को चरितार्थ करते हुए
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ‘टीम अनमोल’ सीवान के द्वारा ब्लड बैंक सदर अस्पताल सीवान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन वाई.के.शर्मा,
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर एम.के.आलम, एवं सदर अस्पताल प्रबंधक असरारुलहक उर्फ डीजू बाबू के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल ने उनका स्वागत किया और बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। इस शिविर में सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के द्वारा लगभग 20 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। जिसमें अंकित कुमार, अजमत आलम, अरशद अली, सुमित कुमार सोनी, अशोक कुमार, रौनित कुमार, विशाल कुमार, निर्भय कुमार, विराट कुमार, संजय कुमार, राकेश सिंह, बिट्टू के साथ अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।
सभी रक्तवीरों ने ब्लड बैंक में आकर अपना रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश किए। रक्तदान दिवस के दिन और भी अन्य सामाजिक संस्थाओं के रक्तवीर रक्तदान किए और सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ‘टीम अनमोल’ के द्वारा सभी रक्तवीरों को मेडल,गुलाब का फूल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है।ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल ने बताया कि आज सभी रक्तवीरों को सम्मानित करने के पीछे ये उद्देश्य था कि जो भी रक्तवीर आज रक्तदान करके इंसानियत धर्म का फर्ज निभाए उनका हौसला बढ़ाया जाय और जो रक्तवीर आज चूक गए उनके लिए एक प्रेरणा का श्रोत बने, सभी रक्तवीरों को को सम्मानित करके सुखद अनुभव हुआ।इस कार्यक्रम में संस्थापक अनमोल कुमार के साथ सदस्य अभिमन्य कुमार, संदीप कुमार ,विराट कुमार,नीतीश कुमार, शानू कुमार, कंचन कुमार, सुमित कुमार, चंदन कुमार, सन्नी कुमार, सचिन कुमार, सरफुद्दीन बाबू,अफताब आलम इत्यादि मौजूद रहे।