परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार की देर रात एक मरीज की मौत के बाद उसके स्वजन आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान स्वजनों ड्यूटी पर कार्यरत डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टाउन थाना की टीम ने आक्रोशितों को किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया। मृतक नगर थानाक्षेत्र के आनंद नगर निवासी वसीम अहमद बताए जाते हैं। बताया जाता है कि सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर निवासी वसीम अहमद घर में गिरकर बेहोश हो गए थे।
स्वजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत से गुस्साए स्वजनों ने इलाज में लापरवाही व देरी करने का आराेप लगाते हुए हंगामा व तोड़फाेड़ करना शुरू कर दिया। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात डा. मुकेश कुमार रंजन किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पड़ित दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
इलाज शुरू ना कर पहले पर्चा बनाने का लगा रहे थे आरोप :
घटना के बाद मृतक के स्वजनों का आरोप था कि जब वे मरीज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने पहले पर्चा बनवाने के लिए कहा। जब पर्चा बनवाने के लिए काउंटर पर पहुंचे तबतक मरीज की स्थिति बिगड़ती चली गई। जब चिकित्सक ने इलाज शुरू किया तब तक देर हो चुकी थी। इसकी वजह से उनकी मौत हो गई। इस संबंध में चिकित्सक डा. मुकेश कुमार रंजन ने कहा कि हमलोग कभी नहीं चाहते हैं कि किसी भी मरीज की जान जाए। सब कुछ करने के बाद भी स्वजन हम सभी डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों पर टूट पड़ते हैं।