✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में दुर्गा पूजा की धूम रही। इस दौरान मंदिरों समेत पूजा पंडालों में मां दुर्गा के पूजन एवं दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बनाए बए पूजा पंडालों में नवमी व दशमी के दिन माता के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ टोली में पहुंच रही थी। आधी रात तक भक्त सड़कों पर घूम घूम कर हर पंडाल में माता का दर्शन कर रहे थे। इसके पूर्व नवमी के दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा की। इसको लेकर अल सुबह से श्रद्धालु पूजा सामग्री के साथ मंदिरों एवं पंडालों में पहुंच मां की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात हवन कर प्रसाद ग्रहण किया। जो श्रद्धालु नवरात्र की एकम तथा अष्टमी तिथि को उपवास रहे, उन लोगों ने सोमवार को हवन करने के बाद पारण किया एवं जिन्होंने पूरे नवरात्र उपवास रहकर मां की आराधना की। उन्होंने साेमवार को ही कुंवारी पूजन कर भोजन कराया तथा मंगलवार को पारण किया।
जगह-जगह कुंवारी पूजन का आयोजन :
शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा के बाद हवन करने के बाद घरों एवं पूजा पंडालों में कुंवारी पूजन की होड़ लगी रही। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में भी आयोजित किया गया। इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया।
मां के दर्शन को लेकर देर रात तक रही चहल-पहल :
शहर के विभिन्न जगहों पर बने भव्य एवं आकर्षक पंडाल लोगों को खूब भा रहे थे। हर पंडाल में माता का अलग अलग स्वरूप दिखाने का प्रयास किया गया है। शहर में ललित बस स्टैंड, पीदेवी, फतेहपुर बाइपास, बबुनिया मोड़, गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, महादेवा रोड, पकड़ी मोड़, रामराज्य मोड़, आंदर ढाला, मौलेश्वरी चौक, स्टेशन रोड, तरवारा मोड़, श्रीनगर समेत अन्य जगहों पर विभिन्न प्रकार के भव्य एवं आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, जहां मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का दर्शन किया जा रहा है। पूरा शहर आकर्षक रोशनी में डूबा रहा।
जगह-जगह भंडारे का आयोजन :
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया था, जहां मां आने वाले श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में हलुआ, खीर, पूड़ी, खिचड़ी आदि प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। महादेवा रोड, कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर, सब्जी मंडी समेत कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ले प्रशासन रहा सक्रिय :
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ले प्रशासन काफी सक्रिय रहा। जगह-जगह चौक-चौराहों, पूजा स्थलों पर काफी संख्या में महिला-पुरुष बल की तैनाती की गई थी। पुलिस की मुस्तैदी के आगे शरारती तत्वों की एक भी नहीं चली। वहीं जिला मुख्यालय के अलावा बसंतपुर, भगवानपुर सारीपट्टी, महाराजगंज, दारौंदा, पचरूखी, रघुनाथपुर, बड़हरिया, सिसवन, लकड़ी नबीगंज, हुसैनगंज, हसनपुरा, तरवारा, नौतन, जीरादेई, मैरवा, गुठनी, दरौली आदि प्रखंडों में विभिन्न जगहों पर बने पंडालों में मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा की गई।