परवेज अख्तर/सिवान: मंगलवार को प्रेम व भाइचारे का प्रतीक ईद-उल-फितर मनाया जाएगा. दो वर्ष बाद रोजेदारों को ईदगाहों में सिद्दत के साथ नमाज अदा करने का मौका मिला है. कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष से ईदगाहों में नमाज अदा नहीं कर पा रहे थे. ईद को लेकर ईदगाहों की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई भी की गयी है. नमाजियों के बैठने की व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है. ईदगाह के अलावे जगह-जगह मस्जिद परिसर में भी नमाज अदा की जाएगी. नमाज के बाद मुसलमान भाई एक-दूसरे को मुबारकबाद देंगे. सप्ताहभर से सभी लोग अपने स्तर से पर्व की तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार को बाजार में खासी चहल-पहल रही. सुबह से ही शहर के मुख्य बाजार में रेडीमेड दुकान, सेवई, फल व साज-सज्जा की दुकानों पर लोग पहुंचने लगे.
हालांकि, दोपहर में धूप की तपिश तेज होने से बाजार में भीड़ कम दिखाई दी. लेकिन, शाम होते ही बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ अधिक होने से लोग जाम से हलकान भी रहे. बाजार में लच्छा सेवई की मांग अधिक रही. हालांकि, मारूति व फेनी सेवई की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की. सेवई के थोक विक्रेता आफताब कुरैशी ने बताया कि मारूति सेवई 140 रुपए प्रति किलो की दर से बिका. वहीं फेनी की कीमत 160 रुपए प्रति किलो रही. जबकि, लच्छा सेवई सौ रुपए किलो की दर से बिकी. इधर पर्व को लेकर समाहरणालय सभागार में एक बैठक की गई. जिसमें शांतिपूर्ण, सौहाद्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में ईद मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक और ऐतिहातन तैयारी की समीक्षा की गई.