परवेज अख्तर/सिवान: कृषि विभाग के तहत कार्यरत कृषि समन्वयकों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के समक्ष आवाज उठायी है. साथ ही मांगों की पूर्ति नहीं होने पर आगामी अगस्त से हड़ताल पर जाने की बात कही है. शनिवार को बिहार कृषि समन्वयक कार्य समिति की जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने डीएओ से भेंट कर उक्त संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा.
विज्ञापन
जिसमें कहा है कि कई बार आश्वासन व वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद भी मांगों की पूर्ति नहीं हो रही है. जबकि, कृषि विभाग की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कृषि समन्वयकों के द्वारा ही किया जाता है. कृषि समन्वयक का ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 4600 करने चाहिए. फिर भी हमें उपेक्षित रखा गया है. अगर हमारी पांच सूत्री मांगें पूरी नहीं हुई तो सोमवार से हड़ताल शुरू करेंगे.