- नलजल मामले में अनियमिता मामले में उन्हें जेल में लाया गया था
- कई बीमारियों से ग्रसित थे और महीनों से उनकी तबीयत खराब थी
परवेज अख्तर/सिवान: मंडल कारा के एक बंदी की गुरुवार की मौत हो गयी। बंदी काफी दिनों से बीमार था जिसका इलाज कराया जा रहा था। गुरुवार को सदर अस्पताल में उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। बंदी गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा निवासी 60 वर्षीय ध्रुवनाथ तिवारी था। उन्हें नलजल योजना में गड़बड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया था। इधर बंदी के मौत के बाद पोस्टमार्टम कराकर उसके शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा।
जेल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बंदी को 20 सितंबर 2020 को इन्हें जेल में लाया गया था। इनके खिलाफ कुल चार एफआईआर दर्ज हैं। इधर जेल में आने के बाद इनकी तबीयत खराब रहने लगी थी। सुगर, यूरीन इन्फेक्शन, किडनी व अन्य बीमारियां थीं। इलाज को लेकर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बिगड़ते हालात को देखते हुए बेहतर इलाज को लेकर 07 अक्टूबर को जिलास्तरीय मेडिकल बोर्ड ने उन्हें पीएमसीएच भेजने की अनुशंसा की थी। जहां उन्हें बेहतर इलाज कराया गया था।
तबीयत बिगड़ने पर एक बार फिर कराया गया था भर्ती
बताया गया कि पटना से इलाज कराकर जेल में वापस आने के बाद नवंबर महीने में एक बार फिर उनकी तबीयत खराब हो गयी थी। जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इधर गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के बाद भी कई दिनों तक गार्ड नहीं मिलने के कारण उन्हें पीएमसीएच नहीं भेजा जा सका था। इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद खबर पर संज्ञान लेते हुए अगले ही दिन उन्हें गार्ड मुहैया कराकर उन्हें पीएमसीएच पहुंचाया गया था।