परवेज अख्तर/सिवान: देश व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत शुक्रवार को आइसा इनौस द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. इससे पूर्व बस स्टैंड से एक रैली निकाली गयी, जो गोपालगंज मोड़, होते हुए बबुनिया मोड़ से जेची चौक पहुंची. जहां पीएम का पुतला दहन किया गया. नेतृत्व किसान सभा के जिलाध्यक्ष शीतल पासवान, आइसा के प्रदेश अध्यक्ष विकास यादव, इनौस के राज्य उपाध्यक्ष उपेंद्र गोड़ व प्रदेश सह सचिव जयशंकर पंडित ने किया.
पुतला दहन के बाद किसान सभा के जिलाध्यक्ष शीतल पासवान ने कहा कि देश के निर्माणकर्ता किसान और जवान पर देश की ही सरकार बर्बाद करने पर तुली है. तीन कृषि कानूनों के विरोध में एक साल किसानों ने अपना विरोध चलाया. और 700 किसान साथियों ने अपना जान गंवाया. तब जाकर मोदी सरकार ने कानून के वापस लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लाकर देश क नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. मौके पर ऐपवा नेत्री स्वर्णिका सिंह, गौतम पांडे, सत्येंद्र चौहान, सुनील कुमार, ललन यादव व वैधनाथ यादव उपस्थित हुए.