सिवान: सभी बीएलओ घर-घर जाकर नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने के लिए करें कार्य : डीडीसी

0

परवेज अख्तर/सिवान: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। वहीं विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत नए वोटरों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम हटाने व त्रुटि सुधार का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सहायक निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी बूथ लेवल आफिसर व पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। इस दौरान सभी बीएलओ को डोर-टू-डोर कैंपेनिंग कर 18 वर्ष आयुवर्ग पूरा करने व इससे अधिक उम्र के युवा-युवतियों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया। वहीं दूसरी ओर दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना एवं प्रोद्यौगिकी भवन में डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सभी बीएलओ की बैठक हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान चार प्रतिशत मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर विशेष चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ की मेहनत की बदौलत दारौंदा विधानसभा क्षेत्र का लिंगानुपात 902 से बढ़कर 920 तक पहुंचा है। एक अभियान के तहत सभी बीएलओ घर-घर जाकर नए मतदाता एवं महिला को मतदाता सूची में शामिल करें। बताया कि 25 एवं 26 को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को शत-प्रतिशत सफल बनाएं। डीडीसी ने प्राथमिकता के तौर पर मतदाता सूची में 18 से 19 आयु के युवाओं एवं महिलाओं का नाम जोड़ने और 80 आयु से अधिक रहे मतदाताओं के भौतिक सत्यापन एवं मृत मतदाता को मतदाता सूची से नाम हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि सभी बीएलओ को उच्च विद्यालयों, महाविद्यालय सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में चुनाव पाठशाला आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही अधिक से अधिक महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया है। मौके पर बीएलओ विजय यादव, कमलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, दिनेश ठाकुर, मिथिलेश कुमार सोनी, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।