सिवान: शनिवारीय बैठक में प्राप्त सभी परिवादों को पोर्टल पर ससमय कराएं अपलोड : एडीएम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम उपेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में भूमि विवाद के निपटारा हेतु सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को लगने वाले विशेष शिविर में किए जा रहे कार्रवाई के संबंध से समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान विगत एक माह के पोर्टल से प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उप समाहर्ता ने बताया की रिपोर्ट के अवलोकन से यह स्पष्ट होता है कि शनिवारीय बैठक में प्राप्त सभी परिवादों को पोर्टल पर ससमय अपलोड नहीं किया गया है। जो अति आवश्यक है। इस संबंध में सभी अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद की बैठक में प्राप्त आवेदनों को पंजी में संधारित कर उसी दिन भू-समाधान पोर्टल पर इंट्री करावें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2024 08 20 at 21.14.52 1 scaled

साथ ही प्रतिदिन भू-समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद से मामलों की समीक्षा कर मामलों को सामान्य / संवेदनशील एवं अति संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत कर अद्यतन कराएं एवं नियमानुसार वाद का शीघ्र निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें। ताकि सरकार के निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित हो सके। बताया गया की भूमि विवाद के प्रारंभिक स्तर पर ही निपटारा हो जाने से इससे संबंधित विधि व्यवस्था की समस्या नहीं होती है। समीक्षा बैठक में सदर एसडीओ सुनील कुमार सहित सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।