अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने धूमधाम से मनाया महाराणा प्रताप की जयंती

0

डॉ राजीव कुमार बनाये गए प्रदेश उपाध्यक्ष

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: सोमवार 9 मई को फ्रेजर रोड स्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कार्यालय में हिंदुस्तान सिरोमनि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया गया व उनके जीवन चरित्र आत्मसात करने की बात कही गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के बिहार प्रदेश प्रभारी जय शंकर प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में वीर महाराणा प्रताप को याद करते हुए कहा इनका जीवन आज भी प्रशंसनीय है और भविष्य में भी प्रशंसनीय रहेगा। इनके जैसा न आजतक कोई हुआ न होगा। हमे जरुरत महाराणा प्रताप के जीवनी को अपने जीवन मे उतारे । उन्होंने आगे कहा कि हम अपने समाज के लोगो से अपील करते हैं कि अपने समाज के लोग एक जुट हो,एक प्लेटफॉर्म एक झंडे के नीचे आ कर अपने आवाज को बुलंद करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 05 09 at 7.42.34 PM

कार्यक्रम के दौरान बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक के दौरान आप सहमति से डॉ रविन्द्र नारायण सिंह ( आई पी एस ) अवकाश प्राप्त सीबीआई डीआईजी को बिहार प्रदेश के महासचिव एवम बिहार के प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राजीव सिंह को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान आरक्षण व sc/st एक्ट को समाप्त करने हेतु एक बड़ा आंदोनल करने पर भी विचार किया गया।