सिवान: अमृत भारत स्टेशन योजना में सिवान की अनदेखी का आरोप

0

परवेज अख्तर/सिवान: निवर्तमान प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक सह जदयू जिला उपाध्यक्ष मुर्तजा अली पैगाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार पर सिवान जंक्शन की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लांच किया। इसमें बिहार के 49 छोटे-बड़े स्टेशनों को शामिल किया गया जबकि सिवान जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन की अनदेखी की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा है कि सिवान जंक्शन आमदनी के मामले उत्तर बिहार में अपना अलग स्थान रखता है। यहां ट्रेन पकड़ने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, लेकिन यहां मुसाफिर खाना, विश्रामालय आदि की सुविधा का अभाव है। इस कारण लोगों को परेशानी होती है। यदि सिवान जंक्शन को इस योजना में लागू नहीं किया गया तो यहां की जनता केंद्र सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी।