सिवान: स्वजनों में दिखा खुशी का माहौल, बच्चों को मिठाई खिला दी गई बधाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार की दोपहर इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चे इंटरनेट व मोबाइल के माध्यम में परीक्षा परिणाम की जानकारी हासिल करने में जुटे रहे। वहीं बच्चों की सफलता पर अभिभावकों व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल दिखा। वे बच्चों की सफलता पर मिठाई खिला बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जानकारी के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह की पुत्री मधुप्रिया सिंह ने कला संकाय में 442 अंक से उत्तीर्ण होकर अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन की है। उसकी सफलता पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। मधुप्रिया सिंह जेआरएस सीनियर सेकेंड्री स्कूल बदरुद्दीनहाता की छात्रा है। वह जिला टाप थ्री में स्थान प्राप्त की है। उसकी सफलता पर मां बेबी देवी व अन्य स्वजनों ने मिठाई खिला उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं बड़हरिया प्रखंड के दीनदयालपुर निवासी शिक्षक राजेश सिंह के पुत्र अनुज कुमार ने इंटरमीडिएट की साइंस में 438 नंबर से उत्तीर्ण होकर प्रखंड का नाम रोशन किया है। अनुज दीनदयालपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज का छात्र है। उसकी सफलता पर उसके माता-पिता ने मिठाई खिला बधाई दी है। वहीं बीईओ शिवशंकर झा ने भी उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं लकड़ी नबीगंज प्रखंड के पड़ौली पैक्स अध्यक्ष मंसूर आलम के पुत्र रोशन राजा ने साइंस में 443 अंक प्राप्त कर जिला व प्रखंड का नाम रोशन किया है। वह अंबिका सिंह रूप लाल साह महाविद्यालय का छात्र रहा है। उसकी सफलता पर प्राचार्य प्रो. रामदत्त राय, पिता मंसूर आलम, चौकीदार नंदकिशोर यादव आदि ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। पड़ौली निवासी न्याय मित्र देवेंद्र सिंह की पुत्री जुली कुमारी ने साइंस में 407 अंक प्राप्त कर विद्यालय समेत परिवार का नाम रोशन किया है।

वह नबीगंज प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा है। उसकी सफलता पर भाई पवन कुमार, चाचा विजेंदर सिंह, मां सरोज देवी ने उज्ज्ल ने मिठाई खिला उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कपरीपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक मुन्ना साह की पुत्री खुशबू कुमारी ने साइंस से 388 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता समेत विद्यालय का नाम रोशन की है। वह पलटू उच्च विद्यालय गाेपालपुर की छात्रा है। उसकी सफलता पर प्राचार्य प्रवीण त्रिवेदी व अन्य लोगों ने बधाई दी है। वहीं रघुनाथपुर के गौरा कुंअर इंटर कालेज आदमपुर की छात्रा व बंगरा निवासी सबिता कुमारी ने कला संकाय में 412 अंक लाकर विद्यालय समेत अपने माता-पिता का नाम रोशन की है। उसकी सफलता पर पिता भारत यादव, मां मंजू देवी ने बधाई दी है। सबिता अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह एवं सुशील कुमार सिंह को देती है। बताया कि वह भविष्य में आइपीएस अधिकारी बनना चाहती है।

उसकी सफलता पर बंगरा में खुशी का माहौल है। वहीं लगुसा निवासी उमेश कुमार कुशवाहा की पुत्री प्रियदर्शनी कुमारी ने कला संकाय में 441 अंक लाकर विद्यालय समेत परिवार का नाम रोशन की है। गांधी मेमोरियल हाई स्कूल सह इंटर कालेज आदमपुर की छात्र है। उसकी सफलता पर उसके माता-पिता एवं अन्य सगे संबंधियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है। वहीं चकरी निवासी राकेश प्रसाद का पुत्र आदित्य कुमार ने साइंस संकाय में 419 अंक तथा उसके भाई अनुराग कुमार ने 403 अंक लाकर अपने माता-पिता समेत विद्यालय का नाम रोशन किया है। वह एसआरजी इंटर कालेज बहादुर पतेजी का छात्र है। उसकी सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। सभी उसे मिठाई खिला उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। वहीं हरनाथपुर निवासी सह टारी उच्च विद्यालय के छात्र मयंक सिंह ने सांस में 426 अंक लाकर परिवार समेत विद्यालय का नाम रोशन किया है।