सिवान: विभिन्न मांगों को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष दिया धरना

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ के आह्वान पर जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने धरना- प्रदर्शन किया तथा मांगों का ज्ञापन सीडीपीओ को सौंपा। जानकारी के अनुसार भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत धरना एवं प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष इंदु कुमारी ने किया। इसके पूर्व सेविकाओं और सहायिकाओं ने भगवानपुर कालेज परिसर से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीडीपीओ कार्यालय पहुंची तथा मांगों का ज्ञापन सीडीपीओ को सौंपा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान सभी अपनी मांगों से संबंधित नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर प्रखंड सचिव सरस्वती देवी, प्रभा देवी, रमावती देवी, पुष्पा कुमारी, गीता देवी, उषा देवी, प्रीति कुमारी आदि शामिल थीं। सेविका-सहायिका की अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में राजद नेता व जिला पार्षद सुशील कुमार भी धरना प्रदर्शन में शामिल हो इनके मांगों को जायज बताया। उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया। वहीं हुसैनगंज सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष सेविका की प्रखंड अध्यक्ष नसीमा खातून के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया तथा मांगों का ज्ञापन सीडीपीओ को सौंपा।

वहीं महाराजगंज में प्रखंड अध्यक्ष उषा पांडेय के नेतृत्व के आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने सीडीओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया तथा मांगों को ज्ञापन सीडीपीओ को सौंपा। इस दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों ने मांगें पूरी होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की बात कही। मौके पर काफी संख्या में सेविका-सहायिका उपस्थित थीं। हसनपुरा स्थित आइसीडीएस कार्यालय के समीप प्रखंड अध्यक्ष विद्यावती कुशवाहा के नेतृत्व में सेविका-सहायिकाओं ने धरना दिया। इस मौके पर मीरा देवी, मीरा, उषा देवी, बेबी देवी, रंभा देवी, तबस्सुम खातून, छोटी देवी सहित काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका उपस्थित थीं।