मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गोपालगंज मोड़ के समीप गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ ने राज्य व्यापी धरना के तहत छह सूत्री मांगों को ले धरना दिया। धरने का नेतृत्व बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, जिलाध्यक्ष अनिला देवी, इंटक के प्रदेश उप महासचिव अखिलेश पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम छह सूत्री मांगों को ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई है।
सरकार दमनकारी नीति को छोड़ शीघ्र सेविका-सहायिकाओं की मांगों को मानकर हड़ताल समाप्त कराए, अन्यथा मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं प्रदेश इंटक के उप महासचिव ने कहा कि सरकार श्रम कानूनों का खुल उल्लंघन कर सेविकाओं के साथ अन्याय कर रही है। इसके बाद आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने समाहरणालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम डीएम को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उमरावती सिंह, अमिता शर्मा, इंदु देवी, मानती देवी, माया, सिपारा खातून, सरस्वती देवी, फुलकुमारी देवी समेत काफी संख्या में सेविका-सहायिका उपस्थित थीं।