सिवान: छह सूत्री मांगों को ले आंगनबाड़ी सेविकाओं ने दिया धरना, सीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर छह सूत्री मांगों को ले आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने सोमवार को महाराजगंज, गुठनी, दारौंदा, हसनपुरा, बड़हरिया, हुसैनगंज, पचरुखी समेत अन्य प्रखंड मुख्यालय समेत बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना दिया तथा मांगों का ज्ञापन सीडीपीओ को सौंपा। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सरकार पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया। सेविकाओं का कहना था कि उनकी मांग पूरी नहीं होने पर आगे भी आंदोलन किया जाएगा। सरकार को उनकी मांगें मान लेनी चाहिए। उनकी मांगों में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा दिलाने, गुजरात राज्य की तरह सेविका- सहायिका को ग्रेच्युटी एवं अन्य सुविधा प्रदान करने, 45वें श्रम सम्मेलन में पारित प्रस्ताव तुरंत लागू करने, सेवाकाल में मृत सेविका-सहायिका के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने, सभी तरह के बकाया राशि का भुगतान करने, बाजार दर के अनुरूप पोषाहार राशि का भुगतान करने आदि शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी में धरना की अध्यक्षता सेविका रीता देवी ने की। मौके पर बेबी देवी, संगीता विश्वकर्मा, वंदना देवी, पुष्पा देवी, शकुंतला देवी, आभा देवी, रीता देवी, अंजू देवी, अनीता पांडेय, ममता देवी समेत अन्य सेविका मौजूद थीं। महाराजगंज में धरना की अध्यक्षता बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रखंड अध्यक्ष स्वच्छता देवी,हुसैनगंज में धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नसीमा खातून, हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय में धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रिंकू मिश्रा, बड़हरिया में प्रखंड अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने की। बड़हरिया में धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है, तो 18 जनवरी को डीएम कार्यालय के सामने और बजट सत्र के दौरान विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर सेविका सोनी कुमारी, अनीता कुमारी, रेणु कुमारी श्यामा कुमारी, ललिता कुमारी अनिता कुमारी, रेणुबाला कुमारी, सुनीता कुमारी, रेणु कुमारी सुनीता कुमारी, उर्मिला कुमारी, ममता कुमारी जागृति कुमारी सहित समेत काफी संख्या में सेविका व सहायिका उपस्थित थीं।