परवेज अख्तर/सिवान: सैनिक स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए कक्षा छठवीं से नौवीं तक में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के बाद इसबार सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आफलाइन ली जाएगी। नामांकन के लिए परीक्षा 8 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। नामांकन के लिए सरकारी स्कूलों से 5 वीं पास छात्र आवेदन करेंगे।
छात्रों का चयन लिखित परीक्षा के साथ ही शारीरिक जांच में फिट रहने पर होगा। प्रवेश परीक्षा छठी कक्षा में भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। सामान्य/ओबीसी और रक्षा श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 650 रुपए तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। कक्षा 6 में बालक एवं बालिकाओं के लिए 10 से 12 वर्ष तथा कक्षा 9 के केवल बालक के लिए 13 से 15 वर्ष होना अनिवार्य है।