✍️परवेज अख्तर/सिवान: नौ सूत्री मांगों को ले आशा का प्रदर्शन मंगलवार को 21 वें दिन भी जारी रहा है। आशा का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी प्रदर्शन जारी रहेगा। उनकी मांगों में मानदेय 10 हजार करने, कोरोना काल में कार्य किए गए राशि की भुगतान करने, राशि भुगतान में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, सरकारी कर्मी का दर्जा लेने आदि शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार महाराजगंज अस्पताल में धरना का नेतृत्व नीलम कुमारी, बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुष्पा कुमारी, गुठनी में रीता देवी, दारौंदा प्रखंड अध्यक्ष सुशीला देवी, हसनपुरा में दुर्गावती देवी, भगवानपुर हाट में मालती कुंवर व मीरा देवी, बड़हरिया में माया देवी, आंदर में माधुरी देवी, हुसैनगंज में प्रखंड अध्यक्ष रंजू देवी, लकड़ी नबीगंज प्रखंड अध्यक्ष नूरजहां खातून, गोरेयाकोठी में अनीता देवी, सिसवन में मीना देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।