परवेज अख्तर/सिवान: जिले में नौ सूत्री मांगों को लेकर चल रहे आशा का धरना प्रदर्शन मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रहा। इमरजेंसी सेवा को छोड़ सभी सेवाएं बाधित रहीं। वहीं कर्मी अपने ड्यूटी पर तैनात रहे। इस कारण मरीजों को इलाज कराने के लिए निजी अस्पतालों का शरण लेना पड़ रहा है जहां उन्हें आर्थिक तथा मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। वहीं आशा का कहना है कि जब उनकी मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी। उनकी मांगों में मानदेय 10 हजार करने, सरकारी कर्मी का दर्जा देने, पोशाक, कोरोना काल का बकाया समेत नौ मांगें शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार बसंतपुर में पुष्पा कुमारी, लकड़ी नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संघ की प्रखंड अध्यक्ष नूरजहां खातून, सचिव सुमन देवी, हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड अध्यक्ष रंजू देवी, आंदर में माधुरी देवी, गोरेयाकोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अध्यक्ष अनीता देवी, सचिव रंभा देवी, भगवानपुर हाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मालती कुंवर, दारौंदा में प्रखंड अध्यक्ष सुशीला देवी, हसनपुरा में दुर्गावती देवी, बड़हरिया में माया देवी, गुठनी में रीता देवी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।