सिवान: नौ सूत्री मांगों को ले आशा का स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी

0

अस्पताल में ताला लगा किया कार्य बाधित

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर नौ सूत्री मांगों को ले आशा का धरना प्रदर्शन पांचवें दिन रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान आशा ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की तथा मांगें पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की बात कही। उनकी मांगों में स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करने, आशा फैसिलिटेर को 20 दिन की जगह 30 दिन का भ्रमण भत्ता देने, भुगतान में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, कोरोना काल का 10 हजार भत्ता की राशि की भुगतान की करने आदि शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अध्यक्ष माया देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया । वहीं आशा के समर्थन में पूर्व विधायक अमरनाथ यादव भी आए। उन्होंने कहा कि आशा को उनके कार्य के अनुसार पारितोषिक मिलना चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चिकित्सा प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि आशा के हड़ताल के कारण टीकाकरण व ओडीपी सेवा बाधित है। मौके पर आशा रीता कुमारी, सविता देवी, बसंती देवी आदि उपस्थित थीं। वहीं लकड़ी नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संघ की प्रखंड अध्यक्ष नूरजहां खातून, सचिव सुमन देवी, कोषाध्यक्ष संगीता देवी, गोरेयाकोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अध्यक्ष अनीता देवी, सचिव रंभा देवी, उषा देवी, भगवानपुर हाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मालती कुंवर, दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड अध्यक्ष सुशीला देवी, बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।