परवेज अख्तर/सिवान: माता वैष्णो देवी दर्शन समिति के तत्वावधान में माता रानी के दर्शन के लिए 22 सितंबर को शुरू होने वाले जत्था को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी जंक्शन पर झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय व समिति अन्य सदस्य विधानसभा अध्यक्ष से शहर के लखरांव स्थित आवास पर गए और वहां पर विधानसभा अध्यक्ष से श्रद्धालुओं के जत्था को झंडी दिखाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्हें अनुरोध पत्र भी सौंपा। 22 सितंबर से छह दिवसीय यात्रा शुरू होगी।
अमरनाथ एक्सप्रेस से श्रद्धालु जम्मू के लिए रवाना होंगे। 23 सितंबर को श्रद्धालु माता रानी के पवित्र नगरी कटरा में पहुंचेंगे। रविवार की सुबह में श्रद्धालु माता रानी का दर्शन करेंगे। जबकि 25 और 26 सितंबर को जम्मू में स्थित अन्य दर्शनीय व धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। 22 सितंबर से शुरू होने वाली यात्रा में ढाई सौ श्रद्धालु शामिल होंगे। कटरा में श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए पहले से ही आवास की व्यवस्था कर दी गई है। इस मौके पर डा. संदीप यादव, सचिव अनूप कुमार, अशोक कुमार पांडेय, मुन्ना कुमार सिंह, जयनाथ सिंह, बबलू सिंह, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।